सुंदरनगर में विवाहिता ने लगाई फांसी

download (16)
0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

मंडी : हिमाचल के मंडी में ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना थाना धनोटू के मल्हानू गांव की है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी दिनेश सुंदरनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया।

मृतका की पहचान तनुजा (27) के रूप में हुई है। मृतक की शादी के बाद एक छोटी बच्ची भी है। रविवार सुबह तनुजा ने आत्महत्या करने से पहले अपनी छोटी बहन को वीडियो कॉल भी किया था। जिसमें उन्होंने ससुराल वालों द्वारा दिए गए प्रताड़ना व मारपीट का जिक्र किया था।

इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति, सास व देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish