हिमाचलः मंत्री जगत सिंह नेगी ने परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर जारी किए दिशा-निर्देश

रिकांगपिओ: आईटीडीपी भवन में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने पिछली बैठक में अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों पर की गई कार्यवाही की वर्तमान रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान लंबित पड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्मक व जन-कल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के माध्यम से जिला में विभिन्न विकासात्मक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं उनसे संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्य का जायजा लें, ताकि जिला के लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों व योजनाओं का लाभ मिल सके।
नेगी ने लोक निर्माण विभाग को निदेश दिए कि विभाग के माध्यम से जो निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं, उन्हें समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा सडक़ों को दुरूस्त रखने के साथ-साथ सडक़ों की टायरिंग के कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार की कोताही न बरतें। कैबिनेट मंत्री ने जनजातीय जिला किन्नौर में मल निकासी की योजनाएं जो छितकुल, बटसेरी, नमज्ञा एवं कल्पा में निर्माणाधीन हैं उन पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त डाक्टर अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमंडलाधिकारी अरविंद कुमार, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुखदेव नेगी, बीर सिंह नेगी, जयकृष्ण नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस सहित अधिकारी मौजूद थे।