श्री श्री रविशंकर का किरदार में नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी

6
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी सिल्वर स्क्रीन पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाते नजर आएंगे। विक्रांत मैसी जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वह अपनी नई फिल्म ‘व्हाइट’ में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म ‘व्हाइट’ एक ग्लोबल थ्रिलर होगी, जो कोलंबिया 52 साल लंबे चले खूनी गृहयुद्ध को दिखाई। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे श्री रविशंकर ने उसे सुलझाया था। फिल्म ‘व्हाइट’ को सिद्धार्थ आनंद, महावीर जैन और पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन जानेमाने ऐड फिल्ममेकर मंटू बासी करेंगे।

कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इसी साल जुलाई में शुरू होगी। विक्रांत ने अपने आप को श्री श्री रविशंकर के रोल में ढ़ालने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले पिछले साल अक्टूबर में श्री रविशंकर से मुलाकात भी की थी विक्रांत की ‘व्हाइट’ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है जिसे फिल्ममेकर्स हिंदी के अलावा अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में भी बनाएंगे।फिलहाल कोलंबिया में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरों से चल रहा है। श्री श्री रविशंकर के रोल के लिए विक्रांत ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। श्री रविशंकर की तरह दिखने के लिए विक्रांत ने अपने वजन और बालों को बढ़ाया है। इसके अलावा वह श्री श्री रविशंकर के वीडियो देखते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish