जिम की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

12
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

रूड़कीः थाना कलियर एवं एएचटीयू (AHTU) की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रूड़की के पिरान कलियर में जिम की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इसमें शामिल चार महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के कारोबार पर चोट की। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी दी है कि बीते रोज गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने बॉबी हेल्थ क्लब पर छापा मारा। इस कार्यवाही में हेल्थ क्लब से आरोपित चार महिलाओं और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, आगे एसपी देहात ने बताया कि जिम संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फरार आरोपियों की भी निशानदेही जारी है। बताया गया है कि बॉबी हेल्थ क्लब में काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish