फांसी के फंदे पर झूली नाबालिग, परिवार में कोहराम

l-lii_1644496583
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

हल्द्वानी:  ऊंचापुल क्षेत्र निवासी एक दिहाड़ी मजदूर के ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया। उसकी 14 साल की बेटी ने फांसी लगा ली। अस्पताल में डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। 
पुलिस के अनुसार सोमपाल मौर्या दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और ऊंचापुल क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 14 साल की बेटी नेहा मौर्या का नारायण नगर इंटर कालेज में इस साल कक्षा छह में प्रवेश हुआ था। नेहा ने अपने माता-पिता से नई कापी और किताबें दिलाने की मांग की थी।

पिता ने उसे आश्वासन दिया कि शाम को उसकी नई कापी और किताबें आ जाएंगी। नेहा मान गई और अपने कमरे में चली गई लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिवार वालों ने कमरे में जाकर देखा तो उनकी बेटी फंदे पर झूल रही है। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर स्वजन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है। 

रिश्तेदारी में आए व्यक्ति ने लगाई फांसी
पीलीभीत से हल्द्वानी रिश्तेदारी में आए एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। पुलिस के अनुसार पीलीभीत जिले बीसलपुर कस्बा निवासी भगवान दास (41) पुत्र डाल चंद्र पेशे से चालक था। वह अनुबंध पर रोडवेज की बस भी चलाता था। भगवान दास वह कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में अपने साढ़ू भाई के घर पर आया था। गुरुवार को देर शाम भगवान दास ने कमरे में फांसी लगा ली। रिश्तेदारों ने नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। जल्दबाजी में उन्हें उतारकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish