बनभूलपुरा में किशोरी का अपहरण, युवक पर एफआईआर

66e06bd75d1dd-assam-police-arrest-two-accused-in-dhing-gang-rape-case-from-nagaland-105507380-16x9
0 0
Read Time:4 Minute, 12 Second

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थानाक्षेत्र से एक किशोरी को अगवा कर लिया गया। अगवा करने वाला बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाला एक युवक है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसी के साथ ही काठगोदाम थाना क्षेत्र से वायु सेना का एक सेवानिवृत्त कर्मी लापता है। उसका पिछले चार माह से कोई पता नहीं। जबकि तीसरे मामले में एक महिला अपने पति व परिजनों को बिना बताए गायब है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 

कपड़े की दुकान में काम करता है किशोरी का अपहरणकर्ता
हल्द्वानी : बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी बीती 21 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से गायब है। उसके घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचे। आरोप है कि गफूर बस्ती निवासी अली पुत्र गुड्डू उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है, जो लाइन नंबर 2 स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता है। आरोप यह भी है कि जिस कपड़े की दुकान में आरोपी युवक काम करता है, उसका मालिक भी इसमें शामिल है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि मामले में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही किशोरी का बरामद कर लिया जाएगा। 

किराए के मकान में लगा है ताला, वायु सेना कर्मी लापता
दूसरी घटना काठगोदाम थानाक्षेत्र की है। कपिल विहार दमुवाढूंगा निवासी जया ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सुरेन्द्र सिंह थापा भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं और जागनाथ कॉलोनी पॉलीशीट में किराये के कमरे में रह रहे थे। मकान मालिक गोपाल दत्त पाण्डे ने जया को बताया कि 4 महीने पहले वह ताला लगाकर गए थे। पूर्व में भी वो इस तरीके से अपने पैतृक निवास स्थान कोटद्वार जाते रहे थे, लेकिन कोटद्वार में भी वह नहीं है। रिश्तेदारों के वहां भी उनका पता नहीं चला। जया के अनुसार कुछ समय से उसके और पिता के बीच बोलचाल बंद है, जिसकी वजह से वह उनका हालचाल नहीं ले सकी। लापता सुरेंद्र की उम्र 65 वर्ष है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है। 


पत्नी लापता, फोन स्विच ऑफ हुआ
तीसरी घटना में मोगली गार्डेन निवासी शिवम गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह यहां अपनी पत्नी पूजा के साथ रहते हैं। बीती 10 अप्रैल की सुबह पूजा घर से निकली और फिर लौट नहीं आई। काफी वक्त गुजरा तो शिवम ने पूजा के मोबाइल पर फोन किया। फोन स्विच ऑफ मिला तो फिर शिवम ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद वह तहरीर लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish