प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
Raveena kumari September 17, 2024
Read Time:1 Minute, 4 Second
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने निर्माण और सृजन से जुड़े सभी कुशल एवं परिश्रमी शिल्पकारों तथा रचनाकारों को नमन किया। मोदी ने विश्वास जताया कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की अनेक शुभकामनाएं। इस अवसर पर निर्माण और सृजन से जुड़े अपने सभी हुनरमंद एवं परिश्रमी साथियों को मेरा विशेष नमन। मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में आपका योगदान अप्रतिम रहेगा।”