कावड़ मेले के लिए हुई ब्रीफिंग, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे कड़े इंतजाम
Raveena kumari July 2, 2023
Read Time:1 Minute, 4 Second
हरिद्वार: कावड़ मेला 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए शासन और प्रशासन से अपनी कमर कस ली है। पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल मेले के परिसर में तैनात रहेंगे। एडीजी कानून एवं अपराध की ब्रीफिंग के बाद फोर्स मेला ड्यूटी पर रवाना हो गया।
मेले की निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग भी किया जाएगा। मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बांटा गया है। शनिवार को एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेले में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों (पुलिस बल) को ब्रीफ किया।