भावानगर में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
Raveena kumari October 16, 2022
Read Time:1 Minute, 8 Second
किन्नौर: जिला किन्नौर के रूपी पंचायत के मझगांव में एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन आग लगने से पीड़ित परिवार की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। हादसा शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे के करीब पेश आया है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जिस समय मकान में आग लगी उस समय घर के अंदर पीड़ित परिवार को दो बेटियां मौजूद थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार भावानगर चंद्र मोहन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।