जबरन कराई शादीए दो महीने तक बंधक बनाक, किया रेप

download - 2022-08-09T105451.373
0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

हरिद्वार: ये पूरा मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का है. पीड़िता मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली है, जो हरिद्वार के सिडकुल एरिया में एक फैक्ट्री में काम करती है और यहीं इलाके में किराए के कमान में रहती है. आरोपी युवती का पड़ोसी थी, जिसे पीड़िता अंकल कहती है, उसी ने पीड़िता के साथ विश्वासघात किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जिस घर में वो किराये पर रहती है, उसी के पड़ोस में अधेड़ उम्र का राजकुमार भी रहता था। पीड़िता उसे अंकल कहकर बुलाती थी. आरोप है कि मार्च ने आरोपी ने पीड़िता को घूमाने का बहाना बनाया. इसके लिए आरोपी ने अपने दोस्त को गाड़ी लेकर भी बुलाया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे यूपी के सहारनपुर जिले में लेकर गया, जहां उसने पीड़िता को नीटू गुर्जर नाम के व्यक्ति को दो लाख रुपए में बेच दिया ।

इसके बाद युवती की किसी अनजान जगह पर ले जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई. शादी से मना करने पर आरोपियों का कहना था कि उसे दो लाख रुपए में खरीदा गया है. आरोप है कि बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दो माह तक दुष्कर्म किया गया।

कुछ महीने पहले वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर भाग आई इसके बाद पीड़िता ने हरिद्वार के सिडुकल थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता करीब पिछले दो महीने से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। आखिर में पीड़िता देहरादून पहुंची और डीआईजी गढ़वाल से पूरे मामले की शिकायत की. डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर सिडकुल थाने पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish