नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी से की मुलाकात
Raveena kumari July 19, 2022
Read Time:1 Minute, 11 Second
देहरादून: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूडी से मंगलवार को देहरादून स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर यशपाल आर्य से बातचीत की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने अपने पुराने अनुभव एवं संस्मरण साझा किए। साथ ही प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच भी बातचीत हुई।