नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

download (24)
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

हरिद्वार: एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि दो अप्रैल को उसकी 19 वर्षीय बेटी लापता हो गई थी। आसपास तलाश करने पर भी उसकी बेटी का पता नहीं चल सका था। महिला ने बताया कि अगले दिन उसकी बड़ी बहन ने फोन कर जानकारी दी थी कि उसकी बेटी बदहवास अवस्था में उसके घर पहुंची है। जानकारी मिलने पर वह अपनी बेटी को लेने बहन के घर पहुंची थी, जहां हुई बातचीत में बेटी ने बताया था कि शौकीन निवासी शिवदासपुर तेलीवाला, हरिद्वार से उसका पिछले चार साल से परिचय है।

युवक पर आरोप है कि वह उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ रोशनाबाद में एक मकान मे ले गया गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि इस घटना को किसी को बताने पर आरोपित युवक ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish