कार से टकराई एंबुलेंसए मरीज की मौके पर मौत

download (63)
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

हरिद्वार: उत्तराखंड से हर दिन दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच एक और दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है। यहा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल स्थित कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ी। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल ही भूमानंद अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

एंबुलेंस रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ी कि दिल्ली की ओर जा रही कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी की एंबुलेंस पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। मृतक की पहचान पैनासोनिक कंपनी की यूनिट में काम करने वाले जगजीत सिंह के रूप में हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish