मदन कौशिक को बनाया जाए मुख्यमंत्रीः विशाल राठौर

madan_kaushik_1626175572
0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

हरिद्वार : भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल राठौर और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड की सत्ता में पार्टी की वापसी कराने वाले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।

विशाल राठौर ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद जनता ने पहली बार किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की चुनावी रणनीति के चलते भाजपा की प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में वापसी हुई है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व को उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। राजनीति व प्रशासनिक क्षमता में माहिर मदन कौशिक के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश की जनता और पार्टी दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक प्रदेश की भौगोलिक व राजनीतिक परिस्थतियों को भलीभांति समझते हैं। मांग करने वालों में विकास कुकरेजा, गगन कुकरेजा, जुगल राठौर, सुमित आदि भी शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish