
Read Time:1 Minute, 6 Second
देहरादून: सुद्धोवाला में दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपी प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि बृजमोहन सिंह निवासी सुद्धोवाला ने चौकी झाझरा पर लिखित सूचना दी। कहा कि उनकी दुकान में रात के समय में चोर घुस आए थे। शोर-शराबा सुनकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी आकाश रावत (22) पुत्र राम सिंह रावत निवासी साईं विहार सुद्धोवाला और अभिषेक चौहान पुत्र (21) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी साईं विहार निकट आदि शक्ति मंदिर सुद्दोवाला को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से दुकान के टूटे ताले बारामद हुए हैं।