सैफई में धरतीपुत्र दिवस के नाम से मनाई जा रही मुलायम सिंह की जयंती
इटावा: माजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी पहली जयंती को पार्टी सैफई में धरतीपुत्र दिवस के नाम से मना रही है। सैफई महोत्सव पंडाल में मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक जीवन से जुड़ी तस्वीरों को एक बड़े होर्डिंग को भव्य मंच पर लगाया गया है। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत पूरा मुलायम परिवार और देश भर के तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम से पूर्व मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की तरफ उनकी याद में एक हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूनिवर्सिटी के तमाम डॉक्टरों समेत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव पहुंचकर आहूति देकर मुलायम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम जयंती को पार्टी की ओर से सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। उनकी समाधि स्थल पर अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव सहित पूरा मुलायम परिवार पहुंचा और पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव प्रचार को लेकर भी आज सभाएं नहीं की जा रही है। नेताजी को सभी यहां पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंच रहे हैं।
इस दौरान मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव तीनों आपस में आपस में बातचीत करते देखें गए। वहीं शिवपाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही रामगोपाल यादव के पैर भी छूकर आशीर्वाद लिया, इससे माना जा रहा है कि मुलायम परिवार के सदस्यों में लगातार नजदीकियां बढ़ती जा रही है और यह सियासी मायने में आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत हैं।