एक किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

download (23)
0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

उत्तरकाशी: कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी और एसओजी की संयुक्त टीम ने तकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय युवक को एक किलो 16 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार रात्रि को कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार और एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में रात्रि में एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान मांडो रोड में स्थित तेखला पुल से सुनील लाल नामक युवक को को 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

अवैध चरस के साथ गिरफ्तार आरोपित सुनील लाल निवासी ग्राम नौगांव, कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस लगातार नशे खिलाफ धरपकड़ एवं जागता कार्यक्रम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना पुलिस की प्राथमिकता है। इस में जन सहभागिता जरूरी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish