डीजीपी ने जनसमस्याएं सुन दिया समाधान का भरोसा
नैनीताल: राज्य के पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को मुख्यालय में पुलिस के अधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों के लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं एवं उनके समाधान सुझाए। उन्होंने सराहनीय कार्य करने पर तल्लीताल के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा, आरक्षी मो.यासीन व महिला आरक्षी छाया को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने डीजीपी अशोक कुमार को जनपद में पर्यटन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा शहर में पार्किंगों एवं नो पार्किंग में वाहनों की जानकारी लेने के लिए यूआर कोड लगाए गए हैं। इससे शहर आने वाले पर्यटकों को आसानी से पार्किंग स्थल का पता लग सकता है और वाहनों के मालिक का पता लगाया जा सकता है।
इसके अलावा शहर में पर्यटकों के सुझाव प्राप्त करने के लिए ड्रॉप बॉक्स भी लगाए गए है। उन्होंने पर्यटकों को रूसी बाईपास, पाइंस व नारायण नगर से नगर में लाने के लिए शटल सेवा लगाने की भी जानकारी दी। डीजीपी ने इन व्यवस्थाओं की सराहना की।
नगर के व्यापारियों, होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन ने नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बाहर न रोकने और अन्यत्र न भेजने की मांग रखी। उन्होंने दुर्घटनाओं की संभावना बताते हुए सड़कों पर रेता-बजरी के भंडारण व विक्रय पर रोक लगाने की मांग की। इसके अलावा होटल एसोसिएशन ने ऑनलाइन बुकिंग कंपनियों के जरिए हो रहे साइबर अपराधों एवं शहर में नशे के बढ़ते कारोबार से भी डीजीपी को अवगत कराया और इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की।
टैक्सी यूनियन की ओर से कहा गया कि उनकी ओर से यातायात को लेकर कई सुझाव दिए गए, लेकिन पुलिस द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा नगर मंडल की ओर से नगर में बढ़ते यातायात से आपातकालीन सेवाओं के प्रभावित होने तथा नगर में जानलेवा स्मैक के नशे का कारोबार युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में लेने, नगर में आए दिन चोरी, छीना-झपटी, गाड़ियों के शीशे तोड़ने व पेट्रोल चोरी जैसी घटनाओं को रोकने की मांग की गई।
कार्यक्रम में सीओ संदीप नेगी, कोतवाल प्रीतम सिंह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, राजीव लोचन साह, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद साह, प्रदीप जेठी, प्रवीण शर्मा, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किंशन नेगी महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष रईस खान, गुड्डू खान, दीपक कुमार ‘भोलू’, दीपक मेलकानी व विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन सीओ भवाली प्रमोद साह ने किया।