खटीमा विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी ने की लोगों से मुलाकात

देेहरादून: खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी सभी समर्थकों को धन्यवाद किया और अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को होलीकी बधाई दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार या जीत से खटीमा के लोगों से उनके प्यार में कोई कमी नहीं आएगी. इसके साथ ही धामी ने यहां की जनता के साथ भी एक बड़ा वादा किया. धामी ने किया खटीमा से ये वादा।
पुष्कर सिंह धामी हाल ही में आलाकमान से मुलाकात करने के बाद वापस लौटे हैं. खटीमा पहुंचने के बाद धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और ट्वीट किया और खटीमा की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि “आज खटीमा स्थित आवास में समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मैंने सभी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि मेरा उनसे प्रेम और लगाव किसी भी चुनाव में हार या जीत से उपर है और खटीमा व प्रदेश में विकास की जो बयार चली है वह निरंतर चलती रहेगी।
खटीमा से पुष्कर धामी के चुनाव हारने के बाद इस वक्त अगले मुख्यमंत्री को लेकर प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. प्रदेश में अब तक कई बड़े नेता सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक चुके हैं वहीं अब सबकी निगाहें दिल्ली की और लगी हुई हैं. भाजपा हाईकमान प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर गहन चिंतन कर रहा है। दिल्ली से लौटने के बाद धामी ने भी कहा था कि भाजपा हाईकमान ही अगले सीएम के नाम पर मुहर लगाएगामाना जा रहा है कि होली के बाद 20 मार्च तक अगले मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता हैं।