कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महिला खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला कार्यकर्ताओं और खेलों में नाम रोशन कर रही बालिकाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के बिना किसी भी विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कविता शाह, सरोज डिमरी, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, सोनी रावत, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, कराटे खिलाड़ी शिवानी गुप्ता, तनु तेवतिया, मनोरमा, पूनम डोभाल, पुनिता भंडारी, रेखा धमांदा, रीता गुप्ता, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, रिंकी राणा, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, लक्ष्मी रावत, राजबाला, गीता मित्तल, ममता सकलानी, श्वेता राजपूत, मंजू ममगाईं, बसंती शर्मा, अनिता सोंधी, माया घले आदि महिलाओं को सम्मानित किया।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। साथ ही नारी सशक्तिकरण योजना, महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, आंचल अमृत योजना, स्वरोजगार योजना, अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %