दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे सीएम धामी, लोकसभा चुनाव  को लेकर आलाकमान के साथ करेंगे बैठक

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

देहरादून: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तरीखों की घोषणा करेगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैंए जहां वो पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा करेंगे। बीजेपी पहले ही उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।उत्तराखंड की बात की जाए तो बीजेपी यहां पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मदीवार उतार चुकी है।

हालांकि कांग्रेस ने अभीतक दो सीटों नैनीताल.उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले है। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी। बीजेपी का प्रयास है कि इस बार भी वो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतकर हैट्रिक लगाए। यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार दो सीटों हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं।

हरिद्वार सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया है। हरिद्वार से बीजेपी के वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हैंए वहीं गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत सांसद हैं।

वहीं बीजेपी ने टिहरी लोकसभा सीट से माला राजलक्ष्मी शाह को ही टिकट दिया है। इसके अलावा बीजेपी ने नैनीताल.उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट को मैदान में उतारा हैए जो फिलहाल केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा.पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है। इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने वर्तमान सांसदों को ही टिकट दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %