उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने सभी अस्पतालो को आईसीयू, वेंटीलेटर समेत तमाम सुविधाओं को बढ़ाने और कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए है।
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 42 बेड का एक आईसीयू (ICU) वार्ड तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा 100 से अधिक वेंटीलेटर एक्टिव मोड में रखें गए है। ऑक्सीजन, आरटीपीसीआर (RTPCR) किट, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो कोविड वार्ड में बेड की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।
मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की प्रिंसिपल के मुताबिक यदि किसी मरीज में कोविड़ के लक्षण नजर आते हैं तो सबसे पहले उसको आइसोलेट कराया जाएगा। बताया गया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में है। हालांकि अभी तक कुमाऊं क्षेत्र में कोविड का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।