हरिद्वार में महिला और पुरुष ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर की खुदकुशी

8
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

हरिद्वारः हरिद्वार में रविवार को महिला और पुरुष ने वंदे भारत ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी की है। दोनों की तेज रफ्तार ट्रेन से कटने पर मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के क्षत-विक्षत शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया। बताया गया कि दोनों महिला और पुरुष की शिनाख्त नहीं हुई है।  

दरअसल, यह घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। यहां रविवार दोपहर भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच महिला और पुरुष ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान दे दी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया। साथ ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। बताया गया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। जिसमें ट्रेन के लोको पायलट का कहना है कि ट्रेन से लगभग थोड़ी दूरी पर ही महिला और पुरुष खड़े थे। लेकिन जैसे ही ट्रेन पास पहुंची दोनों रेलवे ट्रैक पर लेट गए। ऐसे में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड होने के कारण ट्रेन को रोका जाना मुश्किल था। जिसमें दोनों महिला और पुरुष ट्रेन से कट गए।

पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की उम्र करीब 50 वर्ष है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी  की मदद से पुलिस दोनों मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी है। इस के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish