दून में लगेंगे तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन

8
0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

देहरादून: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद भले ही अब सीजफायर हो गया हो, लेकिन देहरादून में अब तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 25 लाख रूपए का बजट जारी कर दिया है। इन सायरनों को पुलिस थाना और चौकियों पर लगाया जाएगा। साथ ही इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। जहां से सभी सायरन एक साथ बज सकेंगे।

बता दें भारत पाकिस्तान के तनाव के दौरान 08 मई को देहरादून में मॉकड्रिल आयोजित हुई थी। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय,आराघर चौकी, धारा चौकी, आईएसबीटी,एमडीडीए कॉलोनी ओर इनएवीएच में सायरन का ट्रायल हुआ। सायरन के ट्रायल के आवाज बहुत कम थी। काफी दूर तक सायरन की आवाज नहीं गई। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर देहरादून में तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने का निर्णय लिया। जिसके लिए 25 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है।

इसमें 10 सायरन आठ किमी दूरी की क्षमता वाले होंगे। पांच सायरनों की आवाज 16 किमी तक जा सकेगी। साथ ही यह न सिर्फ हवाई आपतकाल बल्कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी काम आयेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया 25 लाख रुपए की रकम अनटाइड फंड से दी गई है। सायरन की खरीद के लिए क्रय आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन खरीद लिए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish