आपात स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल होंगे बेसमेंट

3
0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

देहरादून: देश में बने हुए तनाव के बीच देहरादून में भी तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस संबंध में एक बैठक अभियंताओं के साथ कि जिसमें उन्होंने शहर में स्थित समस्त काम्प्लेक्स इत्यादि के बेसमेंट को पूरी तरह से खाली रखने एवं यहां रैंप आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं ताकि आपात स्थिति में इन बसेमेंट्स को बंकर के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

देहरादून शहर में तमाम कॉम्प्लेक्स खुले हुए हैं जिनमें प्राधिकरण की ओर से अनिवार्य रूप से बेसमेंट का प्रावधान किया गया है। इन बेसमेंट में पार्किंग हो रही है या नहीं या फिर इनका कोई कमर्शियल गतिविधि में इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, इसकी भी नियमित रूप से जांच का कार्य किया जाता है।

अब, इन बेसमेंट को प्राधिकरण युद्ध जैसी आपात स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल पर भी विचार कर रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने इसे लेकर प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमे उन्होंने समस्त को निर्देश दिए कि वे अपने अपने सेक्टरों में स्थित कॉम्प्लेक्स आदि की जांच करा लें ताकि आवश्यकता के वक्त इनका इस्तेमाल बंकर के रूप में किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि इन बसेमेंट्स मे रैंप की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जानकारी दी कि शहर में बेसमेंट की जांच का कार्य अभियंताओं द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है और मानकों का उल्लंघन मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी किए जाएंगे।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में एक बैठक अभियंताओं के साथ कि जिसमें उन्होंने शहर में स्थित समस्त काम्प्लेक्स इत्यादि के बेसमेंट को पूरी तरह से खाली रखने एवं यहां रैंप आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। देहरादून शहर में तमाम कॉम्प्लेक्स खुले हुए हैं जिनमें प्राधिकरण की ओर से अनिवार्य रूप से बेसमेंट का प्रावधान किया गया है। इन बेसमेंट में पार्किंग हो रही है या नहीं या फिर इनका कोई कमर्शियल गतिविधि में इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, इसकी भी नियमित रूप से जांच का कार्य किया जाता है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तिवारी ने इसे लेकर प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमे उन्होंने समस्त को निर्देश दिए कि वे अपने अपने सेक्टरों में स्थित कॉम्प्लेक्स आदि की जांच करा लें ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि इन बसेमेंट्स मे रैंप की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जानकारी दी कि शहर में बेसमेंट की जांच का कार्य अभियंताओं द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है और मानकों का उल्लंघन मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी किए जाएंगे।

बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव सिंह चटवाल, समस्त अभियंतागण आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish