उत्तराखंड में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादूनः उत्तराखंड में झमाझम बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल रहा है। यहां तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 5 मई तक पहाड़ों की यात्रा सावधानी के साथ करने की बड़ी चेतावनी भी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 5 मई तक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी। जबकि पर्वतीय जिलों में मौसम के बिगड़ने से यात्रा करने वाले लोगों को सावधान रहना होगा। इसी के चलते राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बात देहरादून के मौसम की करें तो आज यानी शुक्रवार को राजधानी समेत पर्वतीय जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को विभाग ने विशेष तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी है। बताया गया कि 5 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यात्रा के दौरान सुविधा हेतु इंतजाम कर ही घर से बाहर निकलें। इसी के साथ मौसम की खबरों पर पल-पल नजर बनाए रखे।