
Read Time:1 Minute, 3 Second
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के अपने स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पंजाब किंग्स के इस पोस्ट में बताया गया है कि अब ग्लेन मैक्सवेल टीम के लिए आगे आने वाले मैचों से बाहर रहेंगे। टीम की तरफ से जारी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि ग्लेन मैक्सवेल की अंगुली में चोट लग गई है, जिसकी वजह से वह आने वाले मुकाबलों में टीम के साथ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
मैक्सवेल की अंगुली में चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में लगी थी। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल सात रन पर आउट हो गए थे। मैक्सवेल के बल्ले से इस आईपीएल सीजन में रन नहीं आए हैं।