सीएम धामी का दिल्ली दौरा आज, राज्य विकास को लेकर कर सकते हैं अहम मुलाकातें

4
0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी की केंद्रीय नेतृत्व के साथ विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर बातचीत हो सकती है, जिनका उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, परिवहन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को मजबूत करना है।सीएम उन्हें चारधाम यात्रा में आने का न्योता भी देंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य के उन मसलों को उठाने जा रहे हैं जो केंद्र सरकार में लंबित हैं। इनमें ज्यादातर अवस्थापना विकास, सड़क, रेल व हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े प्रस्ताव हैं।

इसके अलावा शहरी विकास, जल शक्ति, वन व पर्यावरण मंत्रालय से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। अवसर मिला तो सीएम राष्ट्रीय नेताओं से भेंट कर सकते हैं। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है तो नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी निर्णय जल्द होने की संभावना है। सूत्र इन राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना जता रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish