राजकीय शिशु निकेतन, केदारपुरम, देहरादून में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

11
0 0
Read Time:5 Minute, 17 Second

देहरादून: माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार दिनांक 25 अप्रैल 2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून के सहयोग से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा हुँगराकोटी द्वारा जनपद देहरादून के राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र (मानसिक) / राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र (सामान्य) / राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) / बालिका निकेतन/राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), एवं राजकीय शिशु निकेतन/बाल गृह, केदारपुरम, देहरादून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त संस्था में निवासरत संवासिनियों एवं बच्चों के जांच हेतु डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिसमें फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक, ई०एन०टी०, आंखों का डॉक्टर एवं कैमिस्ट शामिल रहे, जिनके द्वारा ब्लड टेस्ट, स्त्री रोग, शुगर, बीपी, आंख-कान-नाक-गला इत्यादि की जांच की गयी और दवाईयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इसी कम में संस्था के बच्चों की जांच कर, उन्हें विटामिन की दवाईयां दी गयी। खून जांच के नमूने लिये गए, जिनका चन्दन डायग्नोसिस के सहयोग से रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में लाभार्थियों की संख्या राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र (मानसिक) / राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र (सामान्य) 83, राजकीय जिला शरणालय एवं प्रवेशालय 11, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) / बालिका निकेतन 14, राजकीय शिशु निकेतन 12 रही। संस्था द्वारा बताया गया कि 98 व्यक्तियों की खून की जांच के नमूने लिये गए।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा संस्था की अधीक्षिकाओं से बातचीत कर पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी और संस्था में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित डॉक्टरों से मुलाकात कर उक्त शिविर का जायजा लिया गया। उक्त शिविर में दी जाने वाली दवाईयों की एक्सपायरी जांच कर डॉक्टरों को मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में जनपद देहरादून में चलाई जा रही safe drugs safe life campaign के सम्बंध में जानकारी दी गयी। उक्त स्वास्थ्य शिविर में नारी निकेतन की अधीक्षिका श्रीमती सोनल राणा, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) की अधीक्षिका पूजा खत्री, राजकीय शिशु निकेतन की अधीक्षिका सुनीता, पराविधिक कार्यकर्ता हरीश कुमार और रंजू देवी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटी द्वारा राजकीय शिशु निकेतन/बाल गृह, केदारपुरम, देहरादून का निरीक्षण किया गया और वहां की अधीक्षिका से बच्चों के सम्बंध में जानकारी ली गयी। साथ ही संस्था के भोजनालय का निरीक्षण कर बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन देने और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गए। महिला एवं बाल विकास कन्ट्रोल रूम (डब्ल्यू०सी०डी०) का निरीक्षण किया गया, जिसमें महिलाओं और बालकों की सहायता हेतु राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कॉलिंग प्राप्त की जाती है। सचिव द्वारा बाल कल्याण समिति (सी०डब्ल्यू०सी०) का निरीक्षण कर वहां कार्यरत पराविधिक कार्यकर्ता के रजिस्टर की जांच की गयी और साथ ही उक्त गठित समिति के सदस्यों से कार्यों की जानकारी ली गयी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish