माजरा में दुकानों में लगी आग, पल भर में 15 लाख का नुकसान
Raveena kumari April 19, 2025
Read Time:56 Second
पांवटा साहिब: पांवटा के माजरा बाइपास में कुछ दुकानों में आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार आसिफ अंसारी व सोहेब राणा की दुकान में देर रात दो या तीन बजे आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।
दुकान मालिकों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उनकी दुकान में आग लगाई गई है, जिसकी सूचना उनको सुबह चार बजे करीब मिली। यह आग स्टोर का दरवाजा तोड़ लगाई गई। माजरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है व मामले की जांच की जा रही है।