खुशबू की शानदार बल्लेबाजी से जीता सुपर स्ट्राइकर्स, शिवांगी बनी प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ: सुपर स्ट्राइकर्स और पॉवर रेंजर्स ने सैयद नावेद शीरी क्रिकेट मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शुक्रवार को जीत दर्ज की। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रही खुशबू यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते सुपर स्ट्राइकर्स ने क्रिकेट एवेंजर्स को दो विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट एवेंजर्स ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर्स ने यह मैच 14.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनाकर जीत लिया। खुशबू यादव ने 38 गेंदों में छह चौके की सहायता से 35 रन बनाए। क्रिकेट एवेंजर्स की ओर से महिमा शुक्ला ने चार और आंचल अग्रवाल ने तीन विकेट लिए।4
टूर्नामेंट के एक अन्य लीग मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनी शिवांगी वासुदेवा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पॉवर प्लेयर्स ने स्काई सर्फर्स को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई सर्फर्स ने सभी विकेट खोकर 49 रन बनाए। पॉवर प्लेयर्स की ओर से शिवांगी वासुदेवा ने चार और कप्तान काजल टम्टा ने तीन विकेट लिए। जवाब में पॉवर प्लेयर्स ने 9.4 ओवर में चार विकेट खोकर 50 रन बनाकर जीत को अपने नाम किया।