सुचारु हुई केदारनाथ यात्रा, सोनप्रयाग से यात्रियों ने किया प्रस्थान
Raveena kumari September 2, 2023
Read Time:1 Minute, 6 Second
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा को फिर से सुचारु किया गया है। खराब मौसम के चलते यात्रा को धीमा किया गया था लेकिन शनिवार सुबह ही सोनप्रयाग से 2726 यात्रियों ने बाबा केदार के धाम के लिए प्रस्थान किया। मौसम के हर घड़ी बदलते रुख के चलते सरकार ने तीर्थयात्रियों से अपडेट रहने की अपील की है।
बहुत दिनों मौसम खुला तो यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। इसी के साथ श्रद्धालु एक बार धाम पहुंचने लगे। हालांकि मौसम एक बार फिर करवट लेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।