उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों का सोमवार से नीलकंठ का बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

ऋषिकेश: पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर से संबंधित कावड़ यात्रा चार जुलाई से शुरू हो रही है। यहां के व्यापारियों ने तहसील प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने सोमवार से नीलकंठ बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा की है।

व्यापार सभा नीलकंठ की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष बृजेश चौहान की अध्यक्षता में बुलाई गयी। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाया गया है कि प्रशासन की ओर से व्यापारियों का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है। दुकानों के ऊपर लगाए गए टीन शेड को तुरंत हटाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है जबकि श्रावण मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन से भी कम का समय बचा है।

प्रशासन की ओर से लगाए गए निशान के बाद व्यापारियों ने अपने काउंटर पीछे कर दिये हैं फिर भी व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। व्यापारियों ने कहा कि सड़क पर बैरिकेडिंग लगाये जाने व पैदल मार्ग में लगने वाली लाइन पर छह फिट ऊंची जाली से पैक किये जाने की बात की जा रही है। ऐसे में लाइन में अंदर चलने वाले श्रद्धालुओं को किसी आपात स्थिति में कैसे बाहर निकाला जायेगा।

व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष अवनीश नौटियाल ने बताया कि इन्हीं मुद्दों को लेकर जब सचिव व्यापार सभा पूरन सिंह पयाल ने एसडीएम यमकेश्वर से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने कहा कि आप बाजार बंद कर सकते हैं। प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है। सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक प्रशासन व्यापारियों कि बातों को नहीं मानता है तब तक सम्पूर्ण नीलकंठ बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद किया जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish