सैनिक स्कूल में बोले मुख्यमंत्री योगी- 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट-स्मार्टफोन दिए

Read Time:1 Minute, 13 Second
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को लखनऊ स्थित सैनिक स्कूल में पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तकनीकी रूप से डिग्री प्राप्त करने के दौरान छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो इसके लिए हमने 2 करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम को हाथों में लिया है। अब तक 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं।
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अवसर पर लखनऊ में विद्यार्थियों को टैबलेट व पुस्तक वितरण और ‘विद्या समीक्षा केन्द्र’ के उद्घाटन कार्यक्रम में.।