श्रमिक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, हत्या की आशंका
Raveena kumari December 10, 2022
Read Time:1 Minute, 4 Second
काशीपुर: परमानंदपुर में गन्ने के खेत में एक श्रमिक का में शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी शिनाख्त परमानंदपुर निवासी बलवीर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। मृतक बलवीर के भाई मुन्ना ने बताया कि उसका भाई बलवीर बुधवार शाम से घर से लापता था। वह उसकी खोजबीन में जुटे थे। मुन्ना ने बलवीर की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच में जुट गई है।