पोखरी के सलना में लगेगा 13 को मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर
Raveena kumari September 12, 2022
Read Time:1 Minute, 11 Second
गोपेश्वर: चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के सलना गांव में 13 सितम्बर, मंगलवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान गंभीर रोगों के लक्षण मिलने पर मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपचार कराया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) बनाए जाएगें। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।