तीन युवकों के बीच आपस में हुई मारपीट, एक युवक की मौत
Raveena kumari September 10, 2022
Read Time:1 Minute, 12 Second
हरिद्वार: हरिद्वार में गुरुवार की देर रात को तीन युवकों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि लोकेश व शिवलाल तथा विकास आपस में पड़ोसी हैं। देर रात वह बैठकर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। शिवलाल और लोकेश ने मिलकर विकास के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। झबरेड़ा पुलिस ने घटना के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।