भीलवाड़ा हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Raveena kumari July 13, 2022
Read Time:49 Second
हरिद्वार: भीलवाड़ा सावन में हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं को इस बार अपना पंजीकरण कराना होगा। उत्तराखंड पुलिस ने इसके लिए एक पोर्टल खोला है। व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए इस बार उत्तराखंड पुलिस ने सावन में कावड़ मेला-2022 में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पुलिस पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर रजिस्ट्रेशन कर ही आने को कहा है।