
Read Time:48 Second
मास्को: फिनलैंड ने गैस आयात करने के लिए रूबल में भुगतान करने की रूस की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। फिनलैंड की यूरोपीय मामलों के मंत्री एवं स्वामित्व संचालन टाइटी टुप्पुरैनेन ने यह जानकारी दी।
फिनलैंड के अखबार हेलसिंगिन सनोमैट ने सुश्री टुप्पुरैनेन के हवाले से रिपोर्ट में कहा है-‘हमने सरकार की आर्थिक नीति समिति में एक निर्णय लिया है कि फिनलैंड रूबल में भुगतान के लिए सहमत नहीं होगा। यह फैसला अप्रैल की शुरुआत में लिया गया था।’