युवाओं को नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो गिरफ्तार

हल्द्वानी: किच्छा के बंगाली डॉक्टर से नशे के इंजेक्शन खरीदकर हल्द्वानी में बेचने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 1125 नशे के इंजेक्शन पकड़े हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
बनभूलपुरा थाने की पुलिस ने बुधवार रात क्षेत्र लाइन नम्बर एक के पास दो युवक बगैर हेलमेट के स्कूटी में आते हुए दिखाई दिए। वे दोनों पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रेहान निवासी उत्तर उजाला और विशाल गुप्ता निवासी जोशी विहार बनभूलपुरा होना बताया।
तलाशी में इनके कब्जे से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन मिले। पूछताछ में पता चला कि ये लोग यह इंजेक्शन किच्छा के किसी बंगाली डॉक्टर से खरीदकर लाए थे, जिसे हल्द्वानी में बेचने की फिराक में थे। बताया कि लंबे समय से ये लोग इसी तरह नशा तस्करी कर रहे थे।