केदारनाथ से हृदय रोग पीड़ित मरीज को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर हैलीपेड तक पहुंचाया सुरक्षित
Raveena kumari October 14, 2021
Read Time:1 Minute, 0 Second
देहरादूनः केदारनाथ से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि केदारनाथ अस्पताल में हृदय रोग से पीड़ित एक मरीज है। जिसको हेलीपैड तक ले जाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से उप निरीक्षक सौकर सिंह की हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति सीटू शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी सिमरी बख्तियापुर, सारसा सिटानाबाद बिहार तथा हाल पता सत्य साईं श्री केदारनाथ कंपनी को स्ट्रेचर के माध्यम से हैलीपेड तक सुरक्षित पहुंचाया गया और हेली के माध्यम से गुप्तकाशी एयर लिफ्ट किया गया।