बॉलीवुड संग विदेशी फिल्मों पर टैरिफ, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा कदम

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी फिल्म इंडस्ट्री को जिंदा करने के मकसद से बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बॉलीवुड समेत सभी विदेशी सिनेमा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। टं्रप ने डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि को टैरिफ को तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। टैरिफ कैसे लागू होगा? ट्र्रप ने इस बारे में अभी कोई डिटेल नहीं दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि विदेशों में बनने वाली फिल्मों के अमरीका में रिलीज होने पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा कि हॉलीवुड मर रहा है, इसे बचाना जरूरी है।
अन्य देश हमारे फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को अमरीका से दूर खींचने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और यूएसए के कई क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। अन्य देशों द्वारा किया गया ठोस उपाय है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह बाकी सब चीजों के अलावा, संदेश और प्रोपेगैंडा है। ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि को हमारे देश में आने वाली किसी भी और विदेशी भूमि में निर्मित सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं।