आई.पी.एल.2025ः मुंबई में भिड़ेंगे प्लेऑफ के प्रबल दावेदार आज

मुंबई: प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस का सामना आईपीएल में मंगलवार को गुजरात टाइटंस से होगा, तो फॉर्म में चल रहे गुजरात के शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कड़ी चुनौती होगी। सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ नेट रनरेट वाली मुंबई की टीम को बाकी तीन में से दो मैच जीतने होंगे, ताकि प्लेऑफ में प्रवेश कर सके। पांच बार की चैंपियन टीम इनमें से दो मैच अपने मैदान पर खेलेगी, जहां उसने पांच में से चार मैच जीते हैं। वहीं, चौथी रैंकिंग वाली गुजरात की टीम को अभी चार मैच खेलने हैं, जिनमें से दो अहमदाबाद में खेलने हैं, जहां उसने पांच में से चार मैच जीते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मैच और जीतने हैं। गुजरात के बी साइ सुदर्शन (504 रन), जोस बटलर (470) और कप्तान गिल (465) जबरदस्त फॉर्म में हैं।
अब उन्हें मुंबई के ट्रेंट बोल्ट (16 विकेट), हार्दिक पांड्या (13), जसप्रीत बुमराह (11) और दीपक चाहर (नौ) का सामना करना है, जो आसान नहीं होगा। मुंबई के जीत की राह पर लौटने के बाद से इन्होंने किसी मैच में 200 से अधिक रन विरोधी टीम को बनाने नहीं दिए हैं। मुंबई खराब शुरूआत के बाद लगातार छह मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। गुजरात की सफलता की कुंजी उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन रही है। दूसरी ओर मुंबई को भी लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के शानदार रिकॉर्ड से चिंता हो रही होगी। गुजरात टाइटसं ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैच भारी अंतर से जीते हैं।