रेलवे ट्रैक पर गर्दन रखकर आरपीएफ के जवान ने दी जान

5
0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां आरपीएफ के एक सिपाही ने ट्रैक पर अपनी गर्दन रखकर आत्महत्या की है। वहीं, इस घटना के बाद आरपीएफ विभाग में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पहले ही हरिद्वार में हुई थी। बताया गया कि तोमर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश आरपीएफ में सिपाही है। वेस्टर्न रेलवे रतलाम से उनका तबादला हरिद्वार में हुआ था। इसी बीच आज यानी गुरुवार को अरविंद तोमर ने रेलगाड़ी आने आने पर रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रखकर जान दे दी। इस हादसे के दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही रेलगाड़ी द्वारा सिपाही की  गर्दन कटने के दृश्य ने सभी के दिल को दहला कर रख दिया। खून से लथपथ सिपाही को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अधिकारियों ने आस-पास से घटना की जानकारी प्राप्त की। बताया कि सिपाही ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी कारण सामने नहीं आ पाया है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %