हिमाचल के जिला किन्नौर के शोल्टू में हैंडलूम हाउस का शुभारंभ

8
0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

रिकांगपिओ: राजस्व, बागबानी, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को शोल्टू में चरखा स्वयं सहायता समूह के हैंडलूम हाउस का उद्घाटन किया। यह हैंडलूम हाउस जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा निर्मित किया गया है और महिलाओं के आजीविका संवर्धन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर चरखा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यातिथि स्वागत किया और हैंडलूम हाउस को उन्हें समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही महिलाओं ने जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने यह हथकरघा शॉप बनवाकर उन्हें सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र उनकी आजीविका बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा और पारंपरिक हथकरघा उद्योग को नया प्रोत्साहन देगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे समूह की पहुंच और प्रभाव में वृद्धि होगी, जिससे अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं शोलटू के हैड ऑफ प्लांट कौशिक मौलिक ने बताया कि यह समूह स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यरत है तथा इसमें समूह की सदस्याएं हैंडलूम उत्पादों का निर्माण करती हैं, जिससे न केवल उनकी आजीविका में सुधार होता है, बल्कि स्थानीय हस्तशिल्प को भी प्रोत्साहन मिलता है।

इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू शोलटू के हेड ऑफ प्लांट कौशिक मौलिक सहित सभी विभागाध्यक्ष, सीएस आर प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %