महाकुंभ जाने वाले मार्गो पर उपलब्ध रहेंगी 51 एंबुलेंस, राज्य सरकार जारी किया बजट 

untitled-design-(1)3
0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

लखनऊ:  प्रयागराज के महाकुंभ को आने वाले सभी मार्गो पर एंबुलेंस उपलब्ध होंगी। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार और नजदीक अस्पताल पहुंचाने के लिए कुल 51 एंबुलेंस में 11 एडवांस लाइफ सपोर्ट और 40 बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस होगी। ये एंबुलेंस, प्रयागराज में संचालित हो रही 108 की 42 एंबुलेंस के अतिरिक्त होंगी।

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। रोजाना आने वाले लाखो श्रद्धालु और विशेष स्नान पर्व पर करोड़ों की भीड़ आ रही है, मुख्य मार्गो पर आवागमन बढ़ने से वाहन दुर्घटनाओं की संभावनाओं भी बढ़ चुकी है, घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 51 एंबुलेंस लगायी जाएंगी।

इनमें अतिगंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने के लिए 11 एडवांस लाइफ सपोर्ट और अन्य घायलों के लिए 40 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये एंबुलेंस किराए पर उपलब्ध करायी जाएंगी, इसके लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक करोड़ 68 लाख रूपए का बजट उपलब्ध कराया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %