सीएम ने पौड़ी की लचर स्वास्थ्य सिस्टम की रिपोर्ट तलब की

download (40)
0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

पौड़ी: हालिया बस दुर्घटना के बाद बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपजे आक्रोश की गूंज सीएम दरबार तक भी पहुंच गई।
सीएम धामी ने मकर संक्रांति की सुबह आलाधिकारियों को बुलाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए। कहा, लापरवाह कर्मियों के खिलाफ एक्शन लें।

गौरतलब है कि छह मौतों व घायलों का टार्च की रोशनी में हुए इलाज के बाद नाराज जनता ने सोमवार को पौड़ी बाजार बन्द कराया।
यही नहीं, श्रीनगर में चल रहे घायलों के इलाज के दौरान मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को खूब खरी खोटी सुनाई।
निकाय चुनाव के पीक आवर में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद कांग्रेस व भाजपा के बागी खुल कर स्वास्थ्य व्यवस्था को कोस रहे हैं।

मामले की संवेदन शीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही, अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बस हादसे के घायलों को पौड़ी अस्पताल में समुचित इलाज देने में अव्यवस्था संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बस हादसे में मृतक परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त 2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %