हल्द्वानी-दिल्ली के लिए बंद वॉल्वो बसों का संचालन फिर शुरू

2
0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

हल्द्वानी: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए लग्जरी वॅाल्वो बस 16 नवंबर को बंद कर दी गई थी, जिसकी शुरुआत फिर से उत्तराखंड परिवहन निगम ने कर दी है। अब बसों के संचालन के साथ ही ऑनलाइन सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

अब यात्रयों को परेशान नहीं होना पढे़गा क्योंकि हल्द्वानी से दिल्ली के लिए अब वॉल्वो बसों की संख्या 12 हो गई है। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर बीते 16 नवंबर को हल्द्वानी से दिल्ली को चलने वाली सभी बीएस 3 और बीएस 4 बसों के संचालन पर रोक लग गई थी। इससे काठगोदाम डिपो की दिल्ली के लिए संचालित होने वाली 7 वॉल्वो और एक एसी बस सेवा भी बंद हो गई थी। हालांकि इस दौरान हल्द्वानी डिपो की 5 नई वॉल्वो बसें संचालित होती रहीं।

प्रदूषण का स्तर कम होने पर हटा प्रतिबंध

प्रदूषण का स्तर कम होने पर दिल्ली सरकार ने बीते 5 दिसंबर को प्रतिबंध हटा दिया था। इसके बाद 6 दिसंबर से दिल्ली के लिए साधारण बसें चलने लगी थीं। मगर वॉल्वो सेवा शुरू नहीं हो सकी थी। अब हल्द्वानी से दिल्ली के लिए काठगोदाम डिपो की बंद कर दी गई वॉल्वो बसें भी संचालित हो गई हैं। एआरएम काठगोदाम राजेंद्र आर्या ने बताया कि वॉल्वो का संचालन शुरू हो गया है। और ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %