अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत; 4 अन्य गंभीर रूप से घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इसमें एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हुई है। जबकि इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत सिलारी क्षेत्र में यह सड़क हादसा हुआ है। बता दें कि कार रानीखेत से कौसानी की तरफ जा रही थी। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद 100 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि इस दौरान गाड़ी में चालक समेत 5 लोग सवार थे। इन सभी घायलों को गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया गया। जहां एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस घटना में सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। फिलहाल, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बता दें कि मृतक की पहचान क्रान्ति नेगी (36) पुत्री किशन सिंह नेगी निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त घायलों की पहचान नील रावत (14) , नीलम सिंह रावत (47) , नीतू रावत (43), अनिल सिंह नेगी (47)  के रूप में हुई हैं। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %