कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज, कापड़ी और विरेन्द्र को बनाया पर्यवेक्षक

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भले ही तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति को केदारनाथ उपचुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को लिखे पत्र में कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश के केदारनाथ विधानसभा 2024 के उपचुनाव को देखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है। कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चुनाव को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है। पहले दौर के सर्वे के बाद अब दूसरे चरण का सर्वे भी शुरू हो गया है। सर्वे के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक मजबूत कैंडिडेट को केदारनाथ विधानसभा में उतारने की तैयारी कर रही है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक आम लोगों के साथ कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक लेंगे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक इंटरनल सर्वे रिपोर्ट और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस आगे कदम बढ़ाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %